Search

स्मृति ईरानी के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के बंद होने की चर्चा पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Lagatar desk : एक्ट्रेस से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी के टीवी कमबैक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. खबरों के मुताबिक, यह पॉपुलर शो जल्द ही ऑफ-एयर हो सकता है. हालांकि, शो में करण का किरदार निभा रहे हितेन तेजवानी ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई बताई है.

 

हितेन तेजवानी ने तोड़ी चुप्पी


हितेन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें शो के बंद होने की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह जरूर बताया कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को शुरुआत से ही लिमिटेड सीरीज के रूप में प्लान किया गया था.

 

हितेन ने कहा  -मुझे नहीं पता शो कब खत्म होगा, क्योंकि मैं नियमित रूप से शूटिंग नहीं कर रहा हूं. कुछ दिनों तक शूट करता हूं और फिर अमेरिका लौट जाता हूं, इसलिए शो के ऑफ-एयर होने की कोई जानकारी नहीं है.उन्होंने आगे बताया कि जब उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए कॉल आया था, तभी यह बताया गया था कि यह पुरानी तरह का लंबा शो नहीं होगा, बल्कि सीमित एपिसोड्स वाली सीरीज होगी.

 

अगले साल की शुरुआत तक खत्म हो सकता है शो


रिपोर्ट्स के अनुसार, शो अगले साल (2026) की शुरुआत तक खत्म हो सकता है, हालांकि अब तक इस पर चैनल या प्रोडक्शन टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने लॉन्च के बाद से ही टीआरपी चार्ट पर मजबूत पकड़ बनाए रखी है. इस शो ने ‘अनुपमा’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसे बड़े शोज़ को भी कड़ी टक्कर दी है.

 

बिल गेट्स का कैमियो बना चर्चा का विषय


हाल ही में शो तब सुर्खियों में आया जब बिल गेट्स ने इसमें कैमियो अपीयरेंस दी थी. इस एपिसोड में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर एक अहम सोशल मैसेज दिया गया था.स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू में बिल गेट्स के कैमियो को ऐतिहासिक पल बताया और कहा -काफी समय से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर चर्चा मुख्यधारा से दूर रही है. बिल गेट्स जैसे वैश्विक चेहरे का इस पहल से जुड़ना, एक सामाजिक परिवर्तन की दिशा में बड़ा कदम है.

 

अब तक आ चुके हैं 92 एपिसोड


क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रसारण 29 जुलाई, 2025 को शुरू हुआ था. अब तक इसके 92 एपिसोड्स टेलीकास्ट हो चुके हैं. शो ने स्मृति ईरानी के मजबूत अभिनय और सामाजिक मुद्दों पर फोकस की वजह से दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp