Dhanbad : नगर निकाय चुनाव को लेकर धनबाद जिला प्रशासन ने तैयारी का खाका खींचना शुरू कर दिया है. चुनाव की घोषणा से पहले ही प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद तेज हो गई है. इसी क्रम में उपायुक्त आदित्य रंजन ने शनिवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज और बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) परिसर का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार, अन्य प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. उपायुक्त ने दोनों परिसरों का जायजा लेते हुए वहां की सुरक्षा, स्ट्रांग रूम की व्यवस्था, मतदान कर्मियों के ठहराव और सफाई व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की.
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर लगातार दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. इन्हीं निर्देशों के अनुरूप धनबाद में भी पूर्व तैयारियां शुरू कर दी गई हैं ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो.
उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को बेहतर सुविधा देने और स्ट्रांग रूम को सुरक्षित बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि संभावित मतदान स्थलों पर सफाई व्यवस्था, पेयजल, बिजली और आवासीय सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उपायुक्त ने यह भी कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment