Ranchi : कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मंगलवार को दिल्ली में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा से मुलाकादत की. इस दौरान महिला दिवस पर झारखंड में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा हुई है.
मंत्री ने कहा कि झारखंड के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के संघर्ष, रोजमर्रा की जिंदगी में जद्दोजहद से दूर बदलते भारत के साथ जोड़ने के लिए एक बड़े मुहिम की जरूरत है. कांग्रेस के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे मनरेगा संग्राम में भी महिलाओं की बड़ी भूमिका है.
मनरेगा के तहत रोजगार पाने वालों में महिला कामगारों की संख्या उल्लेखनीय है. ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा मनरेगा में बदलाव कर महिलाओं को उनके गांव घर में मिलने वाले रोजगार से बेदखल करने की साजिश रची गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment