Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने मंगलवार को बारियातु प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बारीखाप में टेली-परामर्श व चिकित्सक सुविधा का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सशक्त बनाने के उद्देश्य से टेली-परामर्श का शुभारंभ किया गया है. इसके माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों के लोग भी विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑनलाइन परामर्श लेकर उपचार प्राप्त कर सकेंगे. इससे न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी.
जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि टेली-परामर्श सुविधा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगी. अब मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय या बड़े शहरों की ओर जाने की आवश्यकता कम होगी. जिप उपाध्यक्ष अनिता देवी ने कहा कि इस पहल से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच प्रत्येक ग्रामीण तक सुनिश्चित होगी और समय पर उपचार उपलब्ध हो सकेगा.
सिविल सर्जन डा राजमोहन खलखो ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है. प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र बारीखाप, बरियातु (बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पर डीएमएफटी के तहत लास्ट माइल केयर संस्था द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा उपलब्ध कराई गई है. केंद्र पर लैब, पैथालॉजी और विशेषज्ञ के परामर्श पर दी जाने वाली मेडिसिन उपलब्ध रहेगी. जिले के सभी 97 आम केंद्रों में टेली-परामर्श सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. मौके पर डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद सहित अन्य मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment