Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के कुंड़ुख़ विभाग में बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभागाध्यक्ष डॉ. बन्दे खलखो की अध्यक्षता में सहायक शिक्षक संजय उरांव, शोधार्थी एवं विभाग के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
बैठक के दौरान कुंड़ुख़ भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के संवर्धन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया. वर्ष 2026 के मार्च माह के प्रथम सप्ताह में कुंड़ुख़ एलुमनी मीट करने का निर्णय लिया गया.
इसके माध्यम से विभाग के पूर्व विद्यार्थियों को मंच प्रदान किए जाएंगे. उनके अनुभवों को वर्तमान विद्यार्थियों से जोड़ा जाएगा. अकादमिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को मजबूत किए जाएगा. साथ ही, कुंड़ुख़ भाषा के विकास, शोध एवं रोजगार की संभावनाओं पर भी मंथन किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment