Search

बैलेट पेपर से निकाय चुनाव की घोषणा, राज्य सत्ता के दुरूपयोग की तैयारीः आदित्य

Ranchi : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा के लंबे आंदोलन, न्यायालय के कड़े निर्देश के बाद राज्य सरकार ने राज्य में 48 नगर निकायों में दो वर्षों से लंबित चुनाव कराने की घोषणा की है, जो स्वागत योग्य है. 

 

भले ही चुनाव की घोषणा हो गई लेकिन राज्य सरकार ने चुनाव को सत्ता के बल पर प्रभावित करने की पूर्व तैयारी कर ली है. भाजपा ने  2018 में जिस तरह दलीय आधार पर और ईवीएम से निकाय चुनाव हुए थे उसी प्रकार से इस बार भी कराने की मांग की थी लेकिन हेमंत सरकार की नीयत साफ नहीं दिखती है.

 

सत्ताधारी ठगबंधन का जनाधार कमजोर हुआ है

साहू ने कहा कि हेमंत सरकार को यह डर सता रहा है कि सत्ता धारी ठगबंधन का जनाधार कमजोर हुआ है. राज्य सरकार की विफलताएं बड़े पैमाने पर उजागर हो रहीं हैं. विधि व्यवस्था की स्थिति बदतर है.

 

ऐसे में दलीय आधार पर अपनी हार को राज्य सरकार स्वीकार नहीं करना चाहती. बैलेट पेपर से चुनाव कराकर राज्य सरकार चुनाव को प्रभावित करने की साजिश रच रही है.

 

हेमंत सरकार जिस प्रकार से पुलिस प्रशासन का दुरूपयोग कर रही, अपराधियों का संरक्षण कर रही उससे यह स्पष्ट होता दिख रहा है कि निकाय चुनाव में भी राज्य सरकार पुलिस प्रशासन का दुरूपयोग कर अपने चहेतों को चुनाव जिताने की हर संभव कोशिश करेगी.

 

चुनाव कार्य को भय, भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का अनुरोध

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से चुनाव कार्य को भय, भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का अनुरोध किया. भाजपा प्रदेश स्तर पर चुनाव में होने वाली संभावित गड़बड़ियों पर कड़ी नजर रखेगी. पुलिस प्रशासन अगर राज्य सरकार का टूल किट बनने की कोशिश करेंगे तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp