Chakradharpur (Shambhu Kumar): पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित पोड़ाहाट स्टेडियम में मंगलवार को मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया.
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव उपस्थित थे.कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सुखराम उरांव ने दीप जलाकर किया.इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या सोसन प्रभावती खेस ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया.
इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े,अवश्य ही सफलता मिलेगी.उन्होंने कहा कि छात्र छात्राएं अपने शिक्षकों का आदर करें. शिक्षा की विद्यार्थियों को दिशा प्रदान करते हैं.इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.
जिसे सभी ने खूब सराहा.इससे पहले झारखंड की लोक गीत व नृत्य से छात्राओं ने अतिथि का स्वागत किया.इस अवसर वार्षिक पत्रिका यात्रा पथ का भी विमोचन किया गया.इस मौके पर विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सुलोचन प्राधान, ओमप्रकाश महतो, जयदेव महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य रामलाल मुंडा समेत के अलावे अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment