Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड इंटरमीडिएट एवं स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि में संशोधन किया है.
राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में विशेष शिक्षा सहायक शिक्षक के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली है. इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अब अभ्यर्थी 05 फरवरी 2026 की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2026 निर्धारित थी.
इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन पत्र में की गई अशुद्ध प्रविष्टियों को संशोधित करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है. अभ्यर्थी अब 07 फरवरी 2026 की मध्य रात्रि तक आवेदन में सुधार कर सकेंगे.
आवेदन प्रक्रिया में पंजीकरण, सूचना दर्ज करना, परीक्षा शुल्क का भुगतान, फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना तथा आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेना शामिल है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आवेदन से पूर्व विस्तृत विज्ञापन एवं पात्रता संबंधी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment