Ahemdabad : विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप मुकाबले में झारखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को दो विकेट से हरा दिया. यह मैच अहमदाबाद के एडीएसए रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की टीम 48.4 ओवर में 277 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम की ओर से अक्षत रघुवंशी ने 64 रन और सिवान कुमार ने 67 रनों की अच्छी पारी खेली.
झारखंड की गेंदबाजी की बात करें तो उत्कर्ष सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं, सुशांत मिश्रा ने 2 विकेट और बालकृष्ण ने भी 2 विकेट हासिल किए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. शिखर मोहन ने शानदार शतक लगाते हुए 108 गेंदों पर 103 रन बनाए. उनके अलावा उत्कर्ष सिंह ने 56 रन और विराट सिंह ने 45 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. झारखंड ने 47.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 278 रन बनाते हुए मैच जीत लिया.
मध्य प्रदेश की ओर से कुमार कार्तिकेय सिंह और शिवांग सिंह ने 3-3 विकेट लिए, लेकिन उनकी कोशिशें टीम को जीत नहीं दिला सकीं. इस जीत के साथ झारखंड की नॉकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment