Search

पांचों इंद्रियों की प्रवृत्तियों पर अंकुश रखना ही उत्तम संयम धर्म : माताजी

Hazaribagh: बाडम बाजार और बड़ा बाजार जैन मंदिर में सुगंध दशमी मनाया गया. पर्यूषण पर्व के पांचवें दिन सोमवार को दशमी के अवसर पर आर्यिका 105 प्रतिभामति माताजी एवं आर्यिका 105 सुयोगमति माताजी ने कहा कि पांचों इंद्रियों की प्रवृत्तियों पर अंकुश रखना ही उत्तम संयम धर्म है. माताजी ने कहा कि जिस मनुष्य ने अपने जीवन में संयम धारण कर लिया है, उसका मनुष्य जीवन सार्थक और सफल है. माताजी ने कहा कि उत्तम संयम के पालन से मानव आत्मा से परमात्मा की ओर जाता है. संयम के दो भेद होते हैं, इंद्रिय संयम और प्राणी संयम. स्पर्श, रसना, ध्राण, चक्षु और कर्ण ये पांच इंद्रियां हैं. इन इंद्रियों के विषय में आसक्त हुआ यह मोही प्राणी अपने स्वभाव को भूल रहा है. अपनी अज्ञानता का परिणाम है कि सामर्थ्य शक्तिमान होते हुए भी इसका दास बना हुआ है. इधर भाद्र शुक्ल दशमी के दिन सुहागिनों ने सुगंध दशमी का व्रत रखा और समाज के सभी लोगों ने दोनों मंदिरों में धूप चढ़ाया. फिर दोनों मंदिरों में अभिषेक, शांति धारा और नित्य पूजा हुई. इसे भी पढ़ें– आर्थिक">https://lagatar.in/good-news-on-the-economic-front-india-will-be-the-worlds-third-largest-economy-by-2029-sbi-report/">आर्थिक

मोर्चे पर गुड न्यूज, 2029 तक भारत होगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी : एसबीआई की रिपोर्ट
वहीं घनसौर से पधारी प्रज्ञा दीदी, जयकुमार जैन, अरुण जैन और सारिका जैन का स्वागत महामंत्री पवन अजमेरा व वर्षा योग समिति के मुख्य संयोजक निर्मल जैन गंगवाल, संतोष अजमेरा और पुष्पा अजमेरा ने किया. आचार्य श्री के चित्र का अनावरण व दीप प्रज्वलन धनसौर से आए अतिथियों ने किया. वहीं दोनों माताजी को उन्होंने शास्त्र भेंट किया. पुण्य अर्जक उत्तम-कुसुम पाटोदी थे. संजय-तुषार टोंग्या और स्वरूप चंद-जय प्रकाश जैन विनायक ने शांति धारा कराई. संध्या दोनों मंदिरों में भव्य आरती की गई. रात्रि में शास्त्र प्रवचन व जैन महिला समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. सभी कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्ग के लोग बड़े उत्साह से शामिल हुए. इसे भी पढ़ें– हेमंत">https://lagatar.in/employees-expressed-their-gratitude-by-meeting-hemant-cm-took-a-jibe-at-modi-government/">हेमंत

से मुलाकात कर कर्मचारियों ने जताया आभार, CM का मोदी सरकार पर तंज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp