Ranchi : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह दिल्ली से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लाया गया. यहां से उनके पार्थिव शरीर को घाटशिला स्थित उनके आवास ले जाया जाएगा.
जेएमएम ने 15 दिनों में दो कद्दावर नेताओं को खोया
झारखंड की राजनीति के लिए अगस्त महीना बेहद शोकपूर्ण रहा. झारखंड मुक्ति मोर्चा को एक महीने के भीतर अपने दो कद्दावर नेताओं को खोना पड़ा. दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन 4 अगस्त को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद हो गया था. 5 अगस्त को उनका दशकर्म था. झारखंडवासी एक दुख से ठीक से उभरे भी नहीं थे कि रामदास सोरेन के निधन की खबर आ गई.
बाथरूम में गिरने से ब्रेन में हुआ था ब्लड क्लॉट
बता दें कि रामदास सोरेन बीते दो अगस्त की सुबह अपने आवास के बाथरूम में गिर गए थे. उनके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं और ब्रेन में ब्लड क्लॉट भी हो गया था. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया और वहाँ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
तब से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. 14 वें दिन रामदास सोरेन जिंदगी की जंग हार गए. 15 अगस्त की रात करीब 10.45 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रामदास सोरेन के बेटे ने ‘एक्स’ पर उनके निधन की पुष्टि की थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment