Search

कोनार नदी में बहे नारायण महतो का शव 24 घंटे बाद दामोदर नदी से मिला

Bermo: बेरमो प्रखंड के कथारा स्थित बोडैया गांव के नारायण महतो का शव 24 घंटे बाद बरामद कर लिया है. आज रविवार के दिन 24 घंटे बाद शव फुसरो के घुठियांटांड स्थित दामोदर नदी में मिला. बताया जा रहा है कि नारायण महतो गोपालक है. शनिवार को वह दोपहर के समय कोनार नदी में अपने पालतू जानवर को पार कर रहा था. इसी दौरान पानी के तेज बहाव में वह बह गया. नदी में मछली मार रहे ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे लोग उन्हें बचाने में असफल रहे.

इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/speed-%e2%80%8b%e2%80%8bof-havoc-in-bermo-one-killed-three-injured/77942/">बेरमो

में दिखा रफ्तार का कहर, एक की मौत, तीन लोग घायल

फुसरो के घुठियांटांड स्थित दामोदर नदी से मिला शव

घटना की जानकारी बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह को मिली, तो वे खेतको से गोताखोर बुलाकर खोजबीन की. लेकिन उन्हें भी सफलता नहीं मिली. पानी के बहाव के कारण नारायण महतो काफी दूर तक बह कर चले गये. आज फुसरो के घुठियाटांड स्थित दामोदर नदी के किनारे ग्रामीणों ने एक शव को देखा. तब उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस इसकी शिनाख्त बोडैया बस्ती निवासी नारायण महतो के रूप में की है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है.

इसे भी पढ़ें- कोविड">https://lagatar.in/on-the-death-of-kovid-their-dependents-should-be-given-timely-benefits-as-per-rules-commissioner/78077/">कोविड

से हुई मौत पर उनके आश्रितों को नियमानुसार समय पर दें लाभ -आयुक्त

शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर, नारायण महतो का शव मिलने के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी नेमिया देवी, पुत्र अशोक महतो को पीछे छोड़ गये हैं. आज ही स्थानीय कोनार नदी में दाह-संस्कार कर दिया गया. दाह-संस्कार में जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो, झामुमो नेता दशरथ महतो, पूर्व मुखिया कामेश्वर महतो, बालेश्वर महतो खीरु यादव, मुना महतो, डबलू महतो, कृष्णा महतो, राजू महतो, दिलीप महतो, मदन महतो, राजेश महतो, दिलीप कुमार महतो, सचिन महतो, प्रमोद कुमार, राजेश महतो, विनोद महतो कई लोग पीड़ित के घर पहुंचकर ढाढंस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें- कोर्रा">https://lagatar.in/unauthorized-oxygen-cylinder-found-in-matwari-area-of-%e2%80%8b%e2%80%8bkorra-police-station-police-engaged-in-investigation/78104/">कोर्रा

थाना क्षेत्र के मटवारी से मिला लावारिस ऑक्सीजन सिलिंडर, जांच में जुटी पुलिस

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp