Search

चैम्बर के पूर्व अध्यक्षगणों की बायोग्राफी पुस्तक का लोकार्पण 9 को

Ranchi: फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के गौरवशाली इतिहास और नेतृत्व की विरासत को संजोने के उद्देश्य से पूर्व अध्यक्षगणों की जीवनी पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण कल (9 सितंबर, मंगलवार) शाम 5 बजे चैम्बर भवन में किया जायेगा.

 

इस बायोग्राफी में चैम्बर के पूर्व अध्यक्षगणों के जीवन, उनके व्यापार जगत में योगदान और संगठन को दिशा देने में निभाई गई उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं का विस्तार से उल्लेख किया गया है.

 

चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने बताया कि यह पुस्तक व्यापार समुदाय के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और साथ ही संगठन के इतिहास और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम भी होगी.

 

लोकार्पण समारोह में पूर्व अध्यक्षगण एवं उनके परिवार के सदस्य विशेष रूप से शामिल होंगे. उनके सान्निध्य से यह आयोजन और भी यादगार व सार्थक बनेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp