Search

दूल्हे के अफेयर की बात जानकर दुल्हन ने शादी से किया इनकार, बैरंग लौटी बारात

Bermo (Bokaro) : बेरमो अनुमंडल के गोमिया में शनिवार को एक बारात बिना दुल्हन लिये बैरंग लौट गई. दरअसल दूल्हे का किसी महिला के साथ संबंध था. इसकी जानकारी मिलते ही दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. मामला गोमिया प्रखंड के हजारी गांव का है. जानकारी के अनुसार हजारीबाग के चरही से एक बारात शाम को हजारी गांव पहुंची, लेकिन दूल्हा के पहुंचने से पहले उसकी कथित पहली पत्नी वहां पहुंच गई. उन्होंने दुल्हन के घर वालों को पूरी कहानी बता दी. कहा कि दूल्हा रमन उर्फ रीमा करमाली के साथ उसकी शादी कोर्ट में हुई है. उन्होंने कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट भी दिखाया. कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट देखने के बाद लड़की के घर वालों ने बारात आने का इंतजार किया.

किसी विवाहित महिला से कोर्ट मैरिज किया था

शाम को जैसे ही बारात पहुंची तो उसका स्वागत फूलमाला की जगह गाली से हुई. गांव वालों ने सभी बारातियों को बंधक बना लिया. फिर बैठाकर पूछताछ की. रमन करमाली की पूर्व पत्नी भी वहां मौजूद थी. चूंकि लड़की वालों ने उस महिला की बात की सत्यता की जांच के लिए उसे वहीं रखा था. रमन करमाली के सामने दोनों की पूछताछ हुई. दुल्हन ने कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट दिखाया तो दूल्हा ने भी एक कागजात दिखाया, जिसमें कहा गया है कि दोनों के बीच जो संबंध था, वह समझौते के बाद समाप्त हो गया. दोनों की बात सुनने के बाद दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया. दुल्हन के घर वालों ने भी दूल्हे की कारस्तानी जानकर अपनी बेटी की उस लड़के के साथ शादी करने से इनकार कर दिया.

वह महिला पहले से ही शादीशुदा है. उसके दो बच्चे हैं. पति के निधन हो जाने के बाद उसकी जगह पर सीसीएल में नौकरी करती है. रमन करमाली भी सीसीएल में डीओ होल्डर है. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया. लेकिन कुछ महीने से दोनों के बीच संबंध खराब हो गए लिहाजा रमन ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी करने के लिए पहुंचा था, जिस पर उक्त महिला ने पानी फेर दिया.

शादी की लेनदेन की चीजें वापस करने की बात पर बनी सहमति

लड़की के घरवालों को जब पूरी कहानी मालूम हुई, तो शादी के लिए जो लेनदेन हुई थी, उसकी वापसी के लिए उन्हें बंधक बनाकर रखा गया. दोनों के बीच लेनदेन वापसी की सहमति बनने के बाद बारातियों को छोड़ा गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp