Ranchi : झारखंड कैबिनेट द्वारा पेसा कानून को मंजूरी दिए जाने पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि यह फैसला आदिवासी समाज की सदियों पुरानी स्वशासन व्यवस्था को फिर से मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम है.
केशव महतो ने कहा कि पेसा कानून लागू होने से आदिवासी समुदायों को अपने गांव और समाज से जुड़े फैसले खुद लेने का अधिकार मिलेगा. इससे ग्राम सभा की भूमिका और ताकत बढ़ेगी. साथ ही अनुसूचित क्षेत्रों में जल, जंगल और जमीन जैसे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और उपयोग पर स्थानीय लोगों का नियंत्रण होगा.
उन्होंने बताया कि इस कानून से पारंपरिक शासन व्यवस्था को ज्यादा लोकतांत्रिक और समावेशी बनाया जाएगा, जिसमें महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ेगी. विकास योजनाओं को लागू करने से पहले ग्राम सभा की मंजूरी जरूरी होगी, जिससे आदिवासी अपने विकास की दिशा खुद तय कर सकेंगे.
उन्होंने कहा कि पेसा कानून से आदिवासियों की सांस्कृतिक पहचान, रीति-रिवाज और परंपराओं की रक्षा होगी. इसके साथ ही जमीन पर अवैध कब्जे रोके जाएंगे और गलत तरीके से छीनी गई भूमि को वापस दिलाने की प्रक्रिया भी मजबूत होगी. यह कानून आदिवासी समाज को शोषण से बचाने और आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment