Ranchi : 23 दिसंबर यानि मंगलवार को सभी की नजरें पेसा कानून पर ही टिकी रहेंगी. मंगलवार को अपराह्न तीन बजे से कैबिनेट की बैठक होगी. जानकारी के अनुसार बैठक में पेसा पर चर्चा भी होने की संभावना है.
वहीं, मंगलवार को ही हाईकोर्ट में पेसा को लेकर सुनवाई होनी है. पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने 23 दिसंबर तक सरकार को टाइम प्रेम करने का निर्देश दिया था.
13 महीने बाद भी आदेश का इंतजार
आदिवासी बुद्धिजीवी मंच की याचिका पर हाईकोर्ट ने 13 माह पूर्व पेसा नियमावली लागू करने का आदेश दिया था. लेकिन आदेश के बावजूद नियमावली लागू नहीं हुई. अब इस नियमावली को लेकर हाईकोर्ट में अवमानना याचिका पर सुनवाई हो रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment