Search

केंद्र सरकार ने झारखंड को पूरी मदद कीः प्रतुल शाहदेव

Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अपनी 6 वर्षों की सबसे असफल सरकार की विफलताओं को छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर अनर्गल आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि केंद्र सरकार ने झारखंड को पूरी मदद की है.

 

केंद्र सरकार की मदद के आंकड़े


केंद्र सरकार ने झारखंड को 2024-25 के केंद्रीय बजट में रेलवे परियोजनाओं के लिए 9,853 करोड़ आवंटित किए हैं. जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और डीएमएफटी योजना के तहत भी झारखंड को केंद्र सरकार से मदद मिली है.

 

झामुमो की विफलता


झामुमो को केंद्र पर आरोप लगाने से पहले अपनी सरकार की विफलताओं पर ध्यान देना चाहिए. वित्त मंत्री ने खुद स्वीकार किया है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के 3 महीने बीत जाने के बाद भी अनेक विभागों में खर्च शून्य है.

 

पूर्णिया की घटना अत्यंत दुखद 


प्रतुल ने कहा कि पूर्णिया की घटना अत्यंत दुखद है. बिहार सरकार ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में अपराध दर बढ़ रही है, जिसमें आदिवासी बेटियां शिकार हो रही हैं.

Follow us on WhatsApp