Search

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का केंद्र की टीम ने लिया जायजा

Ranchi : सिविल सर्जन कार्यालय रांची में भारत सरकार की टीम ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत चल रही गतिविधियों का अनुश्रवण किया. इस दौरान टीम ने रांची जिले के रातू प्रखंड अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर तिगरा, गुरु और लालगुटवा व बुढ़मु प्रखंड के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर ठाकुरगांव और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलारी का दौरा किया.

 

टीम ने अभियान के तहत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियों का जायजा लिया और स्वास्थ्य जांच से संबंधित सभी स्टॉल पर गहन निरीक्षण किया. साथ ही लाभार्थियों से बातचीत भी की. बुढ़मु अंतर्गत ठाकुरगांव और खलारी केंद्र में स्कूली छात्र-छात्राओं का सिकल सेल एनीमिया की जांच की गई.

 

वहीं विश्व गर्भनिरोधक दिवस के अवसर पर महिलाओं और अन्य लोगों को परिवार नियोजन की विधियों की जानकारी दी गई और बास्केट ऑफ चॉइस के बारे में भी विस्तार से बताया गया. इस अभियान के तहत सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन लक्षित समूहों और विभिन्न आयु वर्ग के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप, टीबी स्क्रीनिंग, सिकल सेल एनीमिया, कैंसर स्क्रीनिंग और एएनसी चेकअप की जा रही हैं

 

टीम ने इन स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया. मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम समन्वयक, क्षेत्रीय समन्वयक-आईईसी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp