Ranchi : झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स की स्वच्छ भारत एवं पौधरोपण उप समिति द्वारा चैम्बर भवन में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान गमले में तुलसी का पौधा लगाया गया.
चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने इस अवसर पर कहा कि तुलसी भारतीय परंपरा में पवित्रता और स्वच्छता का प्रतीक मानी जाती है. तुलसी के पौधे से वातावरण शुद्ध होता है और नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है.
उन्होंने बताया कि तुलसी का महत्व धार्मिक ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत अधिक है. तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल भगवान को अर्पित प्रसाद में किया जाता है. इसके अलावा तुलसी का पत्ता मुंह में रखने से माउथ फ्रेशनर का काम करता है.
उन्होंने आगे कहा कि खांसी-जुकाम में तुलसी के पत्तों का काढ़ा बेहद फायदेमंद होता है. आयुर्वेद में तुलसी को औषधि का रूप दिया गया है. लगभग हर भारतीय घर में तुलसी का पौधा लगाया जाता है और उसकी पूजा भी की जाती है. यहां तक कि तुलसी विवाह भी परंपरागत रूप से बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
कार्यक्रम में चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी के साथ सह सचिव विकास विजयवर्गीय, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, उप समिति चेयरमैन किशन अग्रवाल, तथा सदस्य आनंद जालान, बिनोद अग्रवाल, अजय भंडारी, अंजय पचेरीवाल, शिवम् सिंह, अजय दधीच समेत कई अन्य सदस्य मौजूद थे. सभी ने पौधरोपण के महत्व पर जोर देते हुए इस तरह की गतिविधियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक बताया.
Leave a Comment