Search

चैंबर ने शहर को जाममुक्त बनाने को लेकर की बैठक, ट्रैफिक SP व DSP हुए शामिल

Ranchi : शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर आज झारखंड चैंबर भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह और डीएसपी प्रमोद केसरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. बैठक में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों ने शहर को जाममुक्त बनाने के लिए कई ठोस सुझाव रखे और ट्रैफिक विभाग को ज्ञापन सौंपा.

 

बैठक में ट्रैफिक उप समिति के चेयरमैन मुकेश पांडेय ने प्रमुख सड़कों पर लेफ्ट टर्न फ्री करने के लिए साइनेज बोर्ड लगाने, बिना परमिट चल रहे ऑटो व ई-रिक्शा पर रोक लगाने और अतिक्रमण पर सख्ती की मांग की. उन्होंने कहा कि मेन रोड पर हटाए गए ठेलेवाले आसपास की गलियों में पहुंच जाते हैं, जिससे वहां भी जाम की स्थिति बन जाती है.

 

चैंबर उपाध्यक्ष राम बांगड़ ने सुझाव दिया कि शहर में आने वाले भारी वाहनों के लिए दिन में सीमित समय तय किया जाए ताकि जाम कम हो. उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों के छुट्टी समय में ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए स्कूलों के बीच छुट्टी के समय में अंतर रखा जाए.

 

बैठक में यह भी प्रस्ताव दिया गया कि अपर बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्थायी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होनी चाहिए. वहीं पवन शर्मा ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर शुरू होने से शहर का ट्रैफिक भार काफी कम हो सकता है.

 

कुणाल अजमानी ने कहा कि चैंबर सड़कों पर व्यापारिक गतिविधियों का समर्थन नहीं करता और शहर में वेंडिंग जोन बनाकर यातायात समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सकता है.उन्होंने हनुमान मंदिर के पास लगने वाले जाम के समाधान के लिए मंदिर समिति और प्रशासन के बीच संयुक्त बैठक की बात कही.

 

डीएसपी ट्रैफिक प्रमोद केसरी ने बताया कि रांची में ट्रैफिक रुकता नहीं, बल्कि स्लो होता है, क्योंकि सड़कों की क्षमता सीमित है. उन्होंने कहा कि मेन रोड में पहले से ही ऑटो और ई-रिक्शा पर रोक है और भविष्य में लालपुर से जेल मोड़ तक भी यह व्यवस्था लागू हो सकती है.

 

एसपी ट्रैफिक राकेश सिंह ने व्यापारियों से अपील की कि वे सड़कों पर सामान न रखें और ठेला-खोमचा से होने वाली दिक्कतों पर तत्काल पुलिस को सूचित करें. उन्होंने बताया कि जल्द ही खराब ट्रैफिक लाइटों की मरम्मत पूरी की जाएगी और स्कूल बसों के समय को लेकर स्कूल प्रबंधन से समन्वय किया जाएगा.

 

चैंबर महासचिव रोहित अग्रवाल ने कहा कि रांची की ट्रैफिक समस्या का समाधान केवल प्रशासन का नहीं बल्कि नागरिकों का भी दायित्व है. उन्होंने विश्वास जताया कि आज की बैठक में लिए गए व्यावहारिक निर्णयों से शहर की यातायात व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे.

 

बैठक में चैंबर के कई पदाधिकारी, सदस्य और शहर के प्रमुख व्यापारी शामिल हुए.सभी ने सामूहिक रूप से शहर को जाममुक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp