Ranchi: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने आज बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार से मुलाकात की. बैठक में एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी कई समस्याओं और सुधार के सुझावों पर चर्चा की गई.
चैंबर ने एयरपोर्ट पर पार्किंग और एग्जिट गेट सिस्टम सुधारने, फास्ट टैग दोबारा शुरू करने, और 9 मिनट फ्री एग्जिट को सुचारु बनाने की मांग की. सर्दियों में फ्लाइट रद्द होने से बचने के लिए कैट-III तकनीक लगाने का भी सुझाव दिया गया. साथ ही एयरलाइंस द्वारा स्लॉट बुक करने के बावजूद उड़ानें न शुरू करने पर कड़ा रुख अपनाने की बात कही गई.
उप समिति के चेयरमैन दिनेश प्रसाद साहू और श्रवण राजगढ़िया ने रांची से नई फ्लाइट्स शुरू करने का सुझाव दिया. इनमें जयपुर, गोवा, रायपुर, वाराणसी, बागडोगरा, गुवाहाटी, सूरत, विशाखापट्टनम और अमृतसर जैसे शहर शामिल हैं.उन्होंने रनवे विस्तार और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की भी मांग रखी.
बैठक में टर्मिनल के बाहर बैठने की जगह, वॉशरूम और ओपन एयर रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं बढ़ाने का सुझाव भी दिया गया. एयरपोर्ट निदेशक ने सभी सुझावों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया और कहा कि यात्री सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी.
चैंबर के महासचिव रोहित अग्रवाल ने कहा कि झारखंड के गठन को 25 साल पूरे हो चुके हैं और राज्य तेजी से विकास कर रहा है. ऐसे में अब रांची से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत जरूरी है, जिससे व्यापार, निवेश और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. प्रतिनिधिमंडल में प्रवीण लोहिया, रोहित अग्रवाल, नवजोत अलंग, दिनेश प्रसाद साहू, श्रवण राजगढ़िया, शैलेष अग्रवाल और किशोर मंत्री शामिल थे.



Leave a Comment