- • छात्रों को मिलेगी मेडिकल और इंजीनियरिंग की निःशुल्क कोचिंग
- • जेपीएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, रेलवे, मैनेजमेंट समेत अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर बनाने की हो रही तैयारी
Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने छात्रों से कहा कि पूरी सरकार हमारी आने वाली पीढ़ी के साथ खड़ी है. आप मेहनत कीजिए, आपकी सफलता ही हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार होगा. पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ अपनी संस्कृति के आदान-प्रदान करने का भी कार्य करें. उन्होंने छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
सीएम सोमवार को रांची के हिंदपीढ़ी में दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग (जेइइ) एवं मेडिकल (नीट) कोचिंग संस्थान के शुभारंभ कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग की देखरेख में संचालित इस कोचिंग संस्थान के पहले चरण में 300 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. चयनित छात्र राज्य के विभिन्न बोर्डों से आए हैं. इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जिम्मेदारी कोटा के प्रतिष्ठित मोशन संस्थान को सौंपी गई है.
एक नया अध्याय आने वाली पीढ़ी के लिए किया है तैयार
सीएम ने कहा कि आज एक नया अध्याय हम लोगों ने आने वाली पीढ़ी के लिए तैयार किया है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम से यह संस्थान अपनी ऊंचाइयों को छुए, इसके लिए ऐतिहासिक प्रयास की शुरुआत हुई है. इस संस्थान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जो मोशन संस्था आई है उसके सभी सदस्यों का भी मैं स्वागत करता हूं. अब यहां से बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की निःशुल्क कोचिंग लेकर बेहतर कॉलेजों में दाखिला ले सकेंगे, इसके लिए आप सभी बच्चों को तराशा जाएगा.
कभी नेताओं के भाषण के लिए रहा था उपयोगी संस्थान
यह परिसर कभी नेताओं के भाषण का बहुत बड़ा उपयोगी स्थान रहा है. लेकिन आज इस मैदान में इतना बड़ा कैंपस और इस कैंपस में भविष्य की सोच रखने वाली योजना अपना अस्तित्व ले रही है. मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सभी बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.
यहां बच्चों के लिए खेलकूद की भी व्यवस्था हो, बच्चे सभी गतिविधि में शामिल हों, इसका ध्यान रखा जाए. बच्चों के बेहतर भविष्य, उनकी पढ़ाई-लिखाई के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ भी लाखों बच्चों को मिल रहा है.
आपकी परेशानी को हम अपने कंधों में लिए हैं
सीएम ने कहा कि आपकी परेशानी को हम अपने कंधों में लें और आपका भविष्य बनाने का प्रयास करें, इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. मेडिकल, इंजीनियरिंग की कोचिंग हमारा पहला पड़ाव है, इसके बाद जेपीएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, रेलवे, मैनेजमेंट समेत अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर बनाने की तैयारी में हम लोग हैं ताकि आपकी उपस्थिति वहां भी दर्ज हो सके.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment