Ranchi : आईएफएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर 19 दिसंबर को सिविल सर्विसेस की बैठक हुई. यह बैठक बिना प्रधान मुख्य वन संरक्षक- वन बल प्रमुख (PCCF HoFF) के हुई. बैठक में पीसीसीएफ हॉफ की जगह पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ परितोष उपाध्याय शामिल हुए.
इसके अलावा बैठक में मुख्य सचिव, विकास आयुक्त और वन सचिव भी मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में लगभग 30 अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर मंथन किया गया. इस पर सहमति भी बनी और संचिका आगे बढ़ा दी गई.
20 दिनों से पीसीसीएफ हॉफ का पद है रिक्त
पीसीसीएफ हॉफ का पद पिछले 20 दिनों से रिक्त है. 30 नवंबर को अशोक कुमार पीसीसीएफ हॉफ के पद से रिटायर हो गए थे. इस पद के लिए तीन नामों पर विचार किया गया है, जिसमें संजीव कुमार, विश्वनाथ साह और परितोष उपाध्याय शामिल हैं. परितोष उपाध्याय जनवरी 2026 में रिटायर कर जाएंगे. इससे संबंधित संचिका भी सरकार को भेज दी गई है.
क्या कहते हैं वन सचिव
वन सचिव अबु बकर सिद्दीख पी के अनुसार, पीसीसीएफ हॉफ के नहीं रहने पर भी बैठक का कोरम पूरा हो जाता है. जहां तक 19 दिसंबर की बैठक की बात है तो उस आदेश में कहीं भी पीसीसीएफ हॉफ का जिक्र नहीं है. राज्य में पीसीसीएफ के चार पद हैं. इसमें से कोई भी एक बैठक में हिस्सा ले सकता है. हॉफ का होना जरूरी नहीं है. पीसीसीएफ हॉफ का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment