Dhanbad : लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत शनिवार को नहाय-खाय के साथ होने जा रही है. लेकिन झरिया के प्रसिद्ध राजा तालाब की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. तालाब और उसके आसपास की सफाई व्यवस्था पूरी नहीं हुई है, जिससे श्रद्धालुओं में नाराजगी और निराशा दोनों देखने को मिल रही है.
बता दें कि दीपावली और काली पूजा के बाद तालाब में बड़ी संख्या में पूजा सामग्री, फूल-मालाएं और अन्य अवशेष विसर्जित किए गए थे. जिसके कारण तालाब के पानी की गुणवत्ता और आसपास की स्वच्छता व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है.
इस तालाब में छठ महापर्व पर सैकड़ों व्रती सूर्य देवता अर्घ्य अर्पित करते हैं. ऐसे में तालाब की वर्तमान स्थिति देखकर सभी चिंतित और आक्रोशित हैं और निगर की धीमी चाल पर सवाल खड़े कर रहे रहैं.

हर बार सफाई के नाम पर खानापूर्ति करती निगम
स्थानीय निवासी राकेश कुमार और चंदन साव ने बताया कि तालाब की हालत बेहद खराब है. चारों ओर फैली गंदगी से वातावरण दूषित हो गया है. उन्होंने कहा कि हर साल छठ पूजा पर निगम सफाई के नाम पर खानापूर्ति करता है.
इस बार भी वही हाल है. तालाब में पूजा सामग्री के ढेर लगे हैं. सड़कें टूटी हुई हैं और स्ट्रीट लाइटें भी बंद हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को सैकड़ों छठव्रती इसी तालाब में पूजा-अर्चना करेंगे. लेकिन गंदगी की वजह से श्रद्धालु परेशान हैं.
समय रहते सफाई होती तो ये हाल न होता
वहीं आनंद शर्मा जो तालाब के समीप ही रहते हैं, उन्होंने कहा कि निगम की लापरवाही हर साल देखने को मिलती है. अगर सफाई 8-10 दिन पहले से शुरू कर दी जाती तो अब तक तालाब पूरी तरह साफ हो गया होता.
आखिरी वक्त में जब काम होता है तो न गुणवत्ता रहती है और न ही सफाई का असर. उन्होंने यह भी कहा कि पूजा के बाद होने वाले विसर्जन के लिए प्रशासन को सुनियोजित व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि भविष्य में तालाबों की स्थिति ऐसी न हो.
श्रद्धालुओं की चिंता, प्रशासन की तैयारी पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तालाब में न केवल झरिया बल्कि आसपास के इलाकों से भी श्रद्धालु छठ पूजा करने आते हैं. ऐसे में गंदगी और अव्यवस्था श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचा सकती है.
लोगों ने नगर निगम से सफाई अभियान को तेज करने के साथ-साथ जल्द से जल्द तालाब की गाद निकालने, किनारों की मरम्मत करने और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग की है.
जनता की उम्मीदें ,छठ से पहले तालाब हो स्वच्छ और सुरक्षित
छठ पर्व नजदीक है और व्रती तैयारियों में जुटे हैं. ऐसे में अब लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन और नगर निगम अंतिम समय में ही सही, लेकिन युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाकर राजा तालाब को स्वच्छ और पूजा योग्य बनाएगा, ताकि आस्था के इस महापर्व पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment