Ranchi : स्वच्छ भारत अभियान के तहत राजधानी रांची में कई स्थानों पर आम जनता की सुविधा के लिए निशुल्क शौचालयों का निर्माण कराया गया है, ताकि लोग खुले में शौच न करें और शहर को स्वच्छ रखा जा सके. लेकिन इन शौचालयों की स्थिति अभियान की सफलता पर सवाल खड़े कर रही है.
शहर के प्रमुख क्षेत्रों जैसे फिरायलाल चौक, करमटोली चौक और मोरहाबादी मैदान के पास बने सार्वजनिक शौचालयों की हालत बेहद खराब है. फिरायलाल चौक के पास का शौचालय अंदर से पूरी तरह टूटा हुआ है. वहीं शौचालय के अंदर और बाहर फैली गंदगी के कारण लोगों का वहां 2 मिनट भी खड़ा होना मुश्किल हो जाता है.
करमटोली चौक के शौचालय का हाल भी वैसा ही है. यहां भी सफाई की व्यवस्था बेहद लचर बनी हुई है. वहीं मोरहाबादी मैदान के सामने बने शौचालय में फ्लश से लगातार पानी टपकता रहता है. वहीं कई जगहों के शौचालय तो बंद ही रहते हैं. लेकिन नगर निगम इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि नियमित शौचालयों की सफाई नहीं होती है. शौचालयों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. उनका कहना है कि मजबूरन लोग या तो खुले में शौच कर रहे हैं या फिर शौचालय के अंदर ना जाकर आसपास ही शौच कर दे रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों को वहां से गुजरना दुश्वार हो गया है.
शहर के शौचालयों की स्थिति न सिर्फ नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह सोचने पर भी मजबूर करती है कि जब सरकार सुविधाएं दे रही है, तो क्या शहरवासी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. शौचालयों को स्वच्छ रहना ना सिर्फ नगर निगम की बल्कि हमारी भी जिम्मेदारी है. जरूरी है कि नगर निगम समय पर सफाई कराए और लोग भी सार्वजनिक संपत्ति को अपना समझकर उसका सही उपयोग करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment