Search

कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश के नेताओं से जाना संगठन का हाल

Ranchi : कांग्रेस आलाकमान ने बुधवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से संगठन और दिए गए टास्क का हाल जाना. जानकारी के अनुसार मनरेगा के नाम बदलने से जुड़े टास्क, संगठन सृजन कार्यक्रम, संगठन की स्थिति और पार्टी की प्राथमिकताओं की स्थिति की जानकारी ली. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजदू रहे. 

 

कई मायनों में यह बैठक मानी जा रही अहम

कई मायनों में यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इसके पीछे वजह यह है कुछ दिन पहले पार्टी के पांच विधायकों ने आलाकमान से गुहार लगाई थी कि पार्टी कोटे से सरकार में शामिल मंत्री उनकी बात नहीं सुनते. विधायकों का ये भी कहना था कि नए लोगों को मौका मिलना चाहिए. जानकारी के अनुसार बैठक में इस पर भी मंथन हुआ.

 

प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो ने कहा कि ऑल इज वेल

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केशव महतो कमलेश ने कहा कि पार्टी में सब कुछ ऑल इज वेल है. मनरेगा को लेकर लोक भवन मार्च की जानकारी आलाकमान को दी गई.

 

उन्हें बताया कि कांग्रेस के सात वादों में से एक पेसा एक्ट लागू करने का वादा पूरा किया गया. उन्होंने कहा कि पेसा एक्ट अन्य राज्यों की तुलना में सबसे बेस्ट है. सभी विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई.

 

कोई विधायक नाराज नहीं है

केशव महतो कमलेश ने कहा कि पार्टी का कोई भी विधायक नाराज नहीं है. किसी को किसी भी मंत्री से कोई नाराजगी नहीं है. सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं. एकुजट होकर काम करने से अच्छा रिजल्ट भी आ रहा है. संगठन और सरकार के साथ बेहतर तालमेल है.

 

बैठक में प्रदेश प्रभारी के राजू, अध्यक्ष केशव महतो कमलेश,  मंत्री राधाकृष्ण किशोर, दीपिका पांडेय सिंह, डॉ इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, सुखदेव भगत, कालीचरण मुंडा, प्रदीप बलमुचू मौजूद रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp