Search

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से भाजपा की नजदीकी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

  • दोहरे चरित्र और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर घेरा

Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुंजनी ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ भाजपा की पार्टी-स्तरीय नजदीकियों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. 

 

उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि चीन ने भारत की हजारों एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा है और वह लगातार पाकिस्तान को हर स्तर पर सहयोग कर रहा है. ऐसे संवेदनशील हालात में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ भाजपा की बैठकें और बढ़ती नजदीकियां राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सवाल पैदा करती हैं.

 

मुंजनी ने कहा कि यदि ऐसी बैठक कांग्रेस या किसी अन्य विपक्षी दल ने की होती तो भाजपा अब तक पूरे विपक्ष को चीन का एजेंट करार दे चुकी होती. राष्ट्रवाद और देशभक्ति के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा का यह दोहरा चेहरा अब देश के सामने है.

 

उन्होंने आरोप लगाया कि जो भाजपा कल तक चीनी सामान के बहिष्कार का आह्वान कर रही थी, वही आज चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधियों से राजनीतिक संबंध बढ़ा रही है.

 

उन्होंने कहा कि सरकारों के स्तर पर कूटनीतिक रिश्ते अलग विषय हो सकते हैं, लेकिन राजनीतिक दलों के स्तर पर ऐसी नजदीकियां राष्ट्रहित और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े गंभीर प्रश्न खड़े करती हैं.

 

भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि पार्टी स्तर पर यह रिश्ता किस उद्देश्य से निभाया जा रहा है. मुंजनी ने कहा कि देशभक्ति के नारों से नहीं, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही से ही राष्ट्रहित की रक्षा संभव है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp