Search

अयोध्या राम मंदिर में रामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा की गयी, सीएम योगी ने पूजा-अर्चना की

Ayodhya : अयोध्या राम मंदिर में आज गुरुवार को प्रथम तल पर रामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अलग-अलग संतों ने भगवान का नेत्रोन्मिलन कराकर उनके प्राकट्य की पहली आरती की. इसके साथ तीन दिवसीय अनुष्ठान की पूर्णाहुति पूरी हो गयी.

 

!

!customEmbedTag!!


रामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही सात मंदिरों में देव विग्रहों की भी प्राण प्रतिष्ठा की गयी. गंगा दशहरा पर आज गुरुवार को भगवान रामेश्वरम की स्थापना के शुभ अभिजित मुहूर्त पूर्वाह्न 11:30 बजे से मध्याह्न 12 बजे के मध्य सभी देव विग्रहों में प्राणों का आधान किया गया.

 

 

मुख्यमंत्री व संतों के साथ लगभग एक हजार विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया था.  राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु अयोध्या आये थे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अयोध्या में एटीएस, सीआरपीएफ, पीएसी और सिविल पुलिस के जवान तैनात किये गये थे.  

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp