Ranchi : रांची में एक बड़ी आपराधिक घटना होते-होते बच गई, जब पुलिस ने अपनी तत्परता से एक जमीन कारोबारी की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया. यह घटना नगड़ी और विधानसभा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर हुई. शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे, दो अपराधी एक जमीन कारोबारी की रेकी कर रहे थे. पुलिस को इस बात की भनक लग गई, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कई थानों की पुलिस ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस को देखकर अपराधियों ने भागने की कोशिश की और खुद को बचाने के लिए फायरिंग भी की.
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. दोनों ओर से करीब 7-8 राउंड फायरिंग हुई, हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी वहां से भागने में कामयाब रहे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसएसपी को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी नगड़ी इलाके में एक जमीन मालिक की हत्या करने के इरादे से रेकी कर रहे हैं. सूचना यह भी थी कि अपराधी सूमो गाड़ी से चलने वाले व्यक्ति को निशाना बनाने वाले हैं.
इस सूचना के बाद, एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया. नगड़ी थाना प्रभारी और पूर्व प्रभारी को एक स्पेशल टीम के साथ जमीन कारोबारी के घर के पास भेजा गया. पुलिस सादे कपड़ों में वहां पहुंची और दो बाइक सवार अपराधियों को कारोबारी के घर में घुसते देखा. पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे, जिसके बाद यह मुठभेड़ हुई.
पुलिस ने देर रात तक इलाके में छापेमारी की, लेकिन अपराधी पकड़ में नहीं आए. हालांकि, पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है और उन लोगों की भी तलाश जारी है जिन्होंने शूटरों को इस हत्या के लिए बुलाया था. इस मामले में विधानसभा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जमीन कारोबारी का नाम एस. मुंडा बताया जा रहा है.
Leave a Comment