Ranchi : रांची नगर निगम (RMC) ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) को 3 करोड़ 35 लाख 28 हजार 152 का होल्डिंग टैक्स बिल थमाया है. यह बकाया बिल वित्तीय वर्ष 2013-14 से 2025-26 तक का बताया जा रहा है. निगम ने एक सप्ताह के अंदर बकाया होल्डिंग टैक्स चुकाने का निर्देश दिया है.
कंपनी की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर डिमांड बिल जारी
निगम के अपर प्रशासक के हस्ताक्षर से पत्रांक 714/Rev. जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि निगम द्वारा JSCA को होल्डिंग नंबर SAF/02/04/00192 आवंटित है और निगम की ओर से नियुक्त कंपनी ने एरिया का सर्वे कर जो रिपोर्ट दी है, उसके आधार पर नया डिमांड बिल जारी किया गया है.
नए निर्माण के आधार पर थमाया गया बिल
सूत्रों के अनुसार, JSCA पहले से ही नियमित तौर पर होल्डिंग टैक्स जमा करता रहा है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में स्टेडियम परिसर में नए निर्माण हुए हैं. इससे स्पेस और इस्तेमाल की प्रकृति में बदलाव आया है. इन्हीं बदलावों को आधार बनाकर निगम ने नया डिमांड बिल बनाया है.
जारी पत्र व दस्तावेजों में विरोधाभास
निगम द्वारा जारी पत्र और उसके साथ अटैच दस्तावेजों में विरोधाभास पाया गया है. पत्र में JSCA का होल्डिंग नंबर SAF/02/04/00192 बताया गया है. जबकि संलग्न दस्तावेज में पुराना होल्डिंग नंबर 0410001855000A1 दर्ज है.
इतना ही नहीं, जिस नंबर को पत्र में होल्डिंग नंबर कहा गया है, वही नंबर दस्तावेजों में आवेदन संख्या के रूप में दर्ज है. आवेदन की तारीख भी 4 अगस्त 2025 लिखी गई है. यानी साफ है कि या तो निगम के अपर प्रशासक को सही जानकारी नहीं दी गई है या फिर एजेंसी ने गलत और भ्रामक सूचना दी है.
अहम वक्त पर मिला नोटिस
JSCA को यह नोटिस ऐसे समय आया है, जब इस इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे मैच होना है. इसके अलावा 21 सितंबर कंट्री क्रिकेट क्लब (CCC) का चुनाव होना है. ऐसे में निगम का यह नोटिस खेल और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment