Search

निगम का जारी है अतिक्रमण अभियान, डेंगू से बचाव के लिए दवा का छिड़काव भी जारी

Ranchi :  रांची नगर निगम की टीम फुल एक्शन में है. आज सबसे पहले शहीद चौक के पास बने रतनलाल सूरजमल जैन स्कूल की बाउंड्री वॉल पर अवैध रूप से लगे ठेले और गुमटी को हटाया गया. सड़क किनारे बनाए गए ये अस्थाई ढांचे न सिर्फ स्कूल के सामने की जगह घेर रहे थे, बल्कि ट्रैफिक में भी दिक्कत कर रहे थे. कार्रवाई के दौरान एक ठेला और एक गुमटी जब्त की गई, साथ ही बाकी अस्थाई निर्माण भी तोड़ दिए गए.

 

इसके अलावा कडरू के मदरसा हुसैनिया गली (हज हाउस के पास) में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यहां सड़क पर अवैध तरीके से दुकानें लगाई गई थीं, जिससे पैदल चलने वालों और गाड़ियों को परेशानी हो रही थी. निगम की टीम ने वहां भी दुकानों को हटाकर सड़क को साफ कराया.इधर मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाव के लिए भी नगर निगम ने अलग-अलग वार्डों में एंटी-लार्वा दवा का छिड़काव कराया. संवेदनशील इलाकों में फॉगिंग भी की जा रही है.

 

Uploaded Image

 

 

 नगर निगम की अपील


सभी लोगों से निवेदन है कि अपने आसपास पानी जमा न होने दें और अगर आपके इलाके में दवा का छिड़काव या फॉगिंग नहीं हुई है, तो टोल फ्री नंबर 18005701235 पर कॉल करें.

 

Uploaded Image

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp