Search

भाकपा(माले) लिबरेशन ने घाटशिला उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी को दिया समर्थन

Ranchi : भाकपा(माले) लिबरेशन की केंद्रीय समिति ने 45-घाटशिला (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रत्याशी सोमेश सोरेन को समर्थन देने की घोषणा की है.पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि “घाटशिला में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. इंडिया गठबंधन एकजुट होकर झामुमो के साथ मजबूती से खड़ा है. उन्होंने विश्वास जताया कि झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन विजयी होकर घाटशिला की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे.

 

उन्होंने ये भी बताया कि भाकपा(माले) के विधायक  अरूप चटर्जी और चंद्रदेव महतो लगातार क्षेत्र की जनता से संपर्क बनाए हुए हैं और शीघ्र ही वहां पार्टी का प्रचार अभियान शुरू किया जाएगा.पार्टी ने जनता को कहा कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी भाजपा को झारखंड में अलग-थलग किए बिना झारखंडियों के जल-जंगल-जमीन और रोजगार के संघर्ष को मुकाम तक नहीं पहुंचाया जा सकता.

 

भाकपा(माले) ने कहा कि झारखंड की जनता अब भी भाजपा के ‘डबल इंजन राज’ में फैले भ्रष्टाचार, कॉरपोरेट लूट, किसानों की जमीन छिनतई, भुखमरी और बेरोजगारी को नहीं भूली है. पार्टी ने कहा भाजपा को करारी शिकस्त देकर दिल्ली की मोदी सरकार को यह स्पष्ट संदेश दिया जाए कि “झारखंड और बिहार में भाजपा के लिए अब कोई जगह खाली नहीं है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp