Search

वृद्ध ने दामोदर पुल से छलांग लगाई, बेटे ने बताया -पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त...

Ramgarh : शहर के दामोदर नदी पुल से छलांग लगाकर एक वृद्ध व्यक्ति ने अपनी जान दे दी. मंगलवार की शाम हुई इस घटना ने हर परिवार को सोचने पर मजबूर कर दिया.जब बाप की लाश देखने बेटा और परिवार के लोग पहुंचे तो उस वृद्ध व्यक्ति से अपना पल्ला झाड़ते नजर आए. बेटे ने तो अपने बाप को मानसिक तौर पर विक्षिप्त तक बता दिया.


दामोदर पुल से छलांग लगा कर जान देने वाले 66 वर्षीय वृद्ध की पहचान रांची रोड मरार निवासी रामप्रवेश प्रसाद के रूप में हुई. मूल रूप से बिहार राज्य के रोहतास जिला अंतर्गत चुटिया थाना के तिलोफर गांव निवासी रामप्रवेश प्रसाद अपने परिवार के साथ मरार के महतो टोला में रहते थे. 

 

मंगलवार को घर में उनके साथ क्या हुआ, इसका पता तो किसी को नहीं चला. लेकिन जब वे दामोदर नदी पुल पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें छलांग लगाते हुए देखा. पुल से गिरते ही 66 वर्षीय रामप्रवेश प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा घटना की सूचना रामगढ़ पुलिस को दी गई तत्पश्चात प्रशासन दामोदर नदी पहुंची. वहां वृद्ध रामप्रवेश प्रसाद की लाश को अपने कब्जे में लिया. घटना की जानकारी कुछ ही पलों में रामप्रवेश प्रसाद के परिवार वालों को मिली. परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उनका बेटा शशिकांत मेहता भी पुलिस के पास पहुंचा. उसने अपने स्वर्गीय पिता को मानसिक तौर पर विक्षिप्त करार दिया. साथ ही धार्मिक, पारिवारिक और भावनात्मक जुड़ाव का हवाला देकर पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात भी कही.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp