Search

हजारीबाग में कीर्ति स्तंभ का स्थापित होना गौरव की बात है - राज्यपाल

Hazaribagh: कीर्ति स्तंभ अनावरण के अवसर पर स्थानीय नगर भवन में जैन समाज द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B2_(%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4)">राज्यपाल

द्रौपदी मुर्मू मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि देश भर में जैन समाज के द्वारा स्थापित 122 कीर्ति स्तंभों में से हजारीबाग में एक स्तंभ का स्थापित होना राज्य के लिए गौरव की बात है. राज्यपाल कहा कि खनिज संपदा के अलावा राज्य धार्मिक दृष्टिकोण से भी समृद्ध है. इसका गवाह है पारसनाथ और ईटखोरी जैसा धार्मिक स्थल. उन्होंने जैन मुनि प्रमाण सागर महाराज को कुशल प्रवक्ता और विचारक बताया. साथ ही मानव कल्याण के लिए इनके द्वारा किये जा रहे प्रयास की सराहना की.

विद्या सागर महान संत थे

इस अवसर पर जैन ऋषि मुनि प्रमाण सागर महाराज ने कहा कि यह देश ऋषि मुनियों का ऋणी रहेगा. इस देश में हमेशा से अर्थ की जगह परमार्थ को तरजीह मिलती रही है. विद्या सागर कीर्ति स्तंभ के बारे में कहा कि पूरे देश में स्थापित 122 कीर्ति स्तंभों में से इस स्तंभ का डिजाइन बिल्कुल अलग है. विद्या सागर जी महाराज के बारे में उन्होंने कहा कि वे एक महान संत थे. राष्ट्र एवं मानव कल्याण हमेशा से उनकी प्राथमिकता रही. इसे भी पढ़ें- पलामू">https://lagatar.in/palamu-ddc-shekhar-jamuar-takes-additional-charge-as-municipal-commissioner/43542/">पलामू

DDC शेखर जमुआर ने नगर आयुक्त के पद पर लिया अतिरिक्त प्रभार

समाज में समरसता बढ़ेगी

कहा कि हमारी जीवनशैली ऐसी होनी चाहिए जो भारतीय संस्कृति के अनुरूप हो. कहा कि वर्तमान शिक्षा सूक्ष्म शिक्षा की बजाय शुद्ध शिक्षा पर बल मिले, इसपर जोर दिये जाने की आवश्यकता है. वहीं वैचारिक शुद्धता को बनाये रखने के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार को भी पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने पर बल दिया. साथ ही सभी को समाज में समरसता, सद्भावना एवं भाईचारा बनाये रखते हुए मिलकर कार्य करने की उम्मीद जताई. [caption id="attachment_43640" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/155-क.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> हजारीबाग में स्थापित कीर्ति स्तंभ[/caption] इस दौरान हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कीर्ति स्तंभ की स्थापना को जिला के लिए ऐतिहासिक बताया. उन्होंने मानव कल्याण के लिए जैन समाज के प्रयासों की सराहना करते हुए अहिंसा परमोधर्मा के सिद्धांत को आत्मसात करने व सेवाभाव से जनकल्याण के लिए प्रयास करने पर बल दिया. इसे भी पढ़ें- बैंक">https://lagatar.in/bank-of-baroda-vacancies-in-the-post-of-supervisor-see-update-here/42415/">बैंक

ऑफ बड़ौदा में सुपरवाइजर पदों के लिए निकली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट https://lagatar.in/coroner-scare-in-chhattisgarh-government-considering-lockdown/43613/

https://lagatar.in/madhupur-by-election-nomination-of-ganga-palivar-missing-bjps-increased-discomfort/43623/

https://lagatar.in/125-roads-to-be-built-in-naxalite-affected-areas-will-cost-rs-785-crore/43608/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp