Ranchi : सूचना भवन स्थित आड्रे हाउस में शनिवार को 9 शॉर्ट फिल्मस,4 डॉक्यूमेंट्रीज,3 मोबाईल फिल्मस और एक ए आई फिल्म की मेरा टीवी फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग की गई. इसमें विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के प्रतिनिधि शामिल हुए.
इसके अलावा प्रोड्यूसरबाजार, फिल्म और डिजिटल कंटेंट राइट्स मार्केटप्लेस ने भाग लिया.विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित एवं भोजपुरी और मैथिली भाषा पर 'उत्कृष्ट कार्य करने वाले नितिन चंद्रा शामिल हुए.नितिन चंद्रा की फिल्म जैक्सन हॉल्ट की स्क्रीनिंग की गई.भाषा जिंदा है, तभी साहित्य है और तभी बेहतर सिनेमा भी जन्म लेता - नितिन चंद्रा
इस दौरान नितिन चंद्रा ने कहा कि भाषा जिंदा है, तभी साहित्य है और तभी बेहतर सिनेमा भी जन्म लेता है.सबसे बेहतर कलाकार क्षेत्रीय स्तर पर ही मिलते हैं, बस उन्हें मंच और अवसर की जरूरत है.
बाहर से आने वाले कलाकारों के साथ-साथ स्थानिय प्रतिभाओं को भी समान मंच दिया जाए, तभी वास्तविक रंग और संस्कृति बड़े पर्दे पर उभर पाएगी.प्रोड्यूसरबाजार के सह-संस्थापक विजय डिंगारी ने कहा, मेरा टीवी फेस्टिवल ने हिंदी, क्षेत्रीय और आदिवासी मीडिया क्षेत्रों के कंटेंट नेताओं के साथ जुड़ने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान किया.
भारत के हर हिस्से के रचनाकारों, कहानियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ले जाने में सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.आओ नेक्स्ट के संस्थापक कौशिक दास और राम पटनायक, डायरेक्टर अविनाश नंदा ने भी दर्शकों से सीधा संवाद स्थापित किया और फ़िल्मों में ए आई तकनीक के उपयोग पर एक सार्थक चर्चा की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment