Search

रामगढ़ प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल सांडी व भुरकुंडा के बीच 25 को

सेमीफाइनल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी.

खेल से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है : चंद्रप्रकाश


Ramgarh : रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित डीएवी मैदान में चल रही रामगढ़ प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 25 अक्टूबर को सांडी क्रिकेट क्लब व वाईसीसी श्रद्धा क्लब भुरकुंडा के बीच खेला जाएगा. प्रतियोगिता के आठवें दिन गुरुवार को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए. पहला सेमीफाइनल मुकाबला सांडी क्रिकेट क्लब व न्यू बिरसा एकेडमी रामगढ़ के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सांडी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 145 रन बनाए. जवाबी पारी खेलने उतरी न्यू बिरसा एकेडमी की टीम 19वें ओवर में 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस प्रकार सांडी क्रिकेट क्लब फाइनल में पहुंच गया. विजेता टीम के सुमित कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.


 वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ब्राइट क्रिकेट क्लब रामगढ़ व वाईसीसी श्रद्धा क्लब भुरकुंडा के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भुरकुंडा की टीम 19वें ओवर में 156 रन बनाकर आउट हो गई. जवाबी पारी खेलते हुए ब्राइट क्रिकेट क्लब रामगढ़ की टीम 17वें ओवर में 120 रन पर ही सिमट गई. विजेता टीम के सौरभ कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.


 इससे पूर्व दोनों सेमीफाइनल मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व खिलाड़ी मौनु सिंह, पूर्व रणजी खिलाड़ी धनेश्वर महतो, पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी, युवा नेता पीयूष चौधरी, मुखिया किशुनराम मुंडा, आजसू नेता अमृतलाल मुंडा व राजेश महतो विशेष रूप से मौजूद रहे. सभी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सेमीफाइनल का शुभारंभ किया.


सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि खेल से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. यही आत्मविश्वास जीवन में आगे काम आता है. मौके पर आयोजन समिति के अजय बंगाली, अनिल ओहदार, राजू गिरी, आकाश कुमार, उत्तम सिंह, सचिन कुमार, कुणाल कुमार, कपिल महतो, कमलेश चौधरी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp