Search

सुलगती जा रही है युद्ध की आग, रूस ने यूक्रेन पर 629 मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया

Kiev : रूस-यूक्रेन युद्ध की आग सुलगती ही जा रही है. पिछले चार साल से जंग जारी है. डोनाल्ड ट्रंप,  प्रधानमंत्री मोदी रूस-यूक्रेन जंग को खत्म कराने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन अभी तक नतीजा सिफर रहा है. कोई भी देश पीछे हटने को तैयार नहीं है.

 

  

 

 

युद्ध रुकवाने की सबसे बड़ी कोशिश 15 अगस्त को हुई, जब ट्रंप ने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की.  इस मुलाकात के बाद ट्रंप ने व्हाईट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सहित यूरोपीय देशों के नेताओं से भी मुलाकात की थी. लेकिन दोनों बैठकों का कोई नतीजा नहीं निकला.   


 
 इसी बीच आज खबर आयी है कि रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधिमंडल भवन पर मिसाइलें दागी हैं. यूक्रेन ने आरोप लगाया कि रूस ने कीव पर बड़े हमले में किये हैं. इन हमलों में 14 लोग मारे गये हैं. 48 लोग घायल बताये जाते हैं.

 

629 मिसाइलों और ड्रोन से हमले किये जाने की बात कही गयी है. यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दीकि रूसी हमले में यूक्रेन में यूरोपीय संघ के मिशन के एक भवन को नुकसान पहुंचा है. 


 
यूक्रेन ने हमले को रूस के साथ चल रहे संघर्ष के दौरान अब तक का  दूसरा सबसे बड़ा हमला करार दिया है. राष्ट्रपति ज़लेंस्की ने कहा कि कीव पर हुए हमलों में तीन बच्चे सहित 14 लोग मारे गये.   


 
 यूक्रेन में यूरोपीय संघ के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने हमले की पुष्टि करते हुए क्षतिग्रस्त इमारत की फोटो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, 'यूक्रेन पर घातक रूसी मिसाइल हमलों की एक और रात से भयभीत हूं.
 

 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया है कि, 'यूक्रेन पर एक ही रात में 629 मिसाइलों और ड्रोन से हमले किये गये. यही रूस की शांति की अवधारणा है. आतंक और बर्बरता. उन्होंने  कहा कि बच्चों समेत एक दर्जन से ज़्यादा लोग मारे गये. आरोप लगाया कि रिहायशी इलाकों और सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर पर जानबूझकर हमला किया गया.


 

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp