Search

The 50  से Lavkesh Kataria का पहला एलिमिनेशन,हिमेश रेशमिया की ग्रैंड एंट्री

Lagatar desk : रियलिटी शो ‘The 50’ का आगाज 1 फरवरी से जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर होने जा रहा है. हालांकि, इसके ऑन-एयर होने से पहले ही शो ने जबरदस्त हलचल मचा दी है. शो की शूटिंग 26 जनवरी से मुंबई के मलाड स्थित सेट पर शुरू हो चुकी है. शूटिंग शुरू होते ही इससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और सस्पेंस को और भी बढ़ा दिया है.

 

 

पहले ही दिन हुआ बड़ा एलिमिनेशन


शूटिंग के पहले दिन आयोजित ‘एरीना टास्क’ के दौरान एक चौंकाने वाला मोड़ देखने को मिला. सूत्रों के मुताबिक, बिग बॉस फेम लवकेश कटारिया शो से एलिमिनेट होने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं. हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा तेज़ हो चुकी है और फैंस इस खबर से हैरान हैं.

 

नया फॉर्मेट, 10 कप्तानों का खेल


‘The 50’ का फॉर्मेट इस बार पहले से कहीं ज्यादा अलग और चुनौतीपूर्ण है. शो में कुल 10 कप्तान बनाए गए हैं. पूरे घर को 5 अलग-अलग ग्रुप्स में बांटा गया है, जिनमें हर टीम में 5 सदस्य शामिल हैं. कप्तानों की सूची में प्रिंस नरूला, रजत दलाल और निक्की तंबोली जैसे चर्चित नाम शामिल बताए जा रहे हैं.

 

हिमेश रेशमिया की बतौर गेस्ट एंट्री


शो के रोमांच को और बढ़ाने के लिए मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोज़र हिमेश रेशमिया ने पहले गेस्ट के रूप में एंट्री ली है. वे एक दिन के लिए घर में मेहमान बनकर पहुंचे, जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाया और गेम की रणनीतियों पर भी चर्चा की.

 


50 सितारों के बीच होगी जबरदस्त टक्कर


‘The 50’ में टीवी और सोशल मीडिया की दुनिया के कई बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं. शो में मनीषा रानी, सपना चौधरी, शिव ठाकरे, दिग्विजय राठी, रिद्धि डोगरा और अर्चना गौतम समेत कुल 50 सितारे हिस्सा ले रहे हैं, जो इस अनोखे रियलिटी शो में जीत के लिए आमने-सामने होंगे.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp