Lagatar desk : मकाऊ (चीन) में 14 -15 जनवरी को आयोजित प्रथम इंटरनेशनल योगासन चैंपियनशिप का सफल समापन हो गया. इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 13 देशों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का आयोजन मकाऊ प्रोफेशनल एसोसिएशन की देखरेख में किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत एंबेसी से अरुणा झा और गैलेक्सी के सीईओ उपस्थित रहे वहीं, प्रतियोगिता के आयोजकों में धीरज कुकुराय, रितेश गुप्ता और राब्धे कुठ कैथ चॉऊथे शामिल थेइस चैंपियनशिप में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा. भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए झारखंड के खिलाड़ियों ने कुल सात पदक अपने नाम किए.
प्रतियोगिता में चीफ जज के रूप में भारत से नंदा दुलाल दत्ता और हांगकांग से देवबूत विश्वास मौजूद थे. वहीं जज पैनल में भारत से सुशीत बनर्जी, हांगकांग से संबनियांका, चीन से बोबो सीन, मलेशिया से बिली तथा वियतनाम से गौरव शमी शामिल रहे.
पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैं-
* पायल कर्मकार: ट्रेडिशनल योगासन में स्वर्ण, आर्टिस्टिक पेयर में कांस्य
* प्रियांशु कुमारी: आर्टिस्टिक सोलो में रजत, आर्टिस्टिक पेयर में कांस्य, ट्रेडिशनल में चतुर्थ स्थान
* अनमोल यादव: ट्रेडिशनल में कांस्य
* अमन कुष पांडे: आर्टिस्टिक सोलो में कांस्य
* बिनोद कुमार रंजन: ट्रेडिशनल में कांस्य
इसके अलावा 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पूवनोद झा, सबिता कुमारी और अनिता कुमारी को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया.इस संबंध में सभी जानकारी टीम कोच नंदा दुलाल दत्ता ने दी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment