Search

झारखंड चैंबर की यूथ कनेक्ट उप समिति की पहली बैठक संपन्न

Ranchi : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की यूथ कनेक्ट उप समिति की पहली बैठक आज चैंबर भवन में आयोजित हुई. बैठक में समिति के गठन और प्रदेश के युवाओं को चैंबर से जोड़ने की दिशा में विस्तृत चर्चा की गई.

 

उप समिति के चेयरमैन अमित अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों से युवाओं को संगठन से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है, ताकि युवा विंग को मजबूती मिले और उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके.

 

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य के प्रभावशाली युवाओं, कंटेंट क्रिएटर्स और स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पहल की जाएगी.

 

साथ ही नेशनल स्किल फ्रेमवर्क और स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं के तहत युवाओं को स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.

 

बैठक में चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलग, रोहित पोद्दार, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, यूथ उप समिति चेयरमैन अमित अग्रवाल और सदस्य सुनील अग्रवाल उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp