Ranchi : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव और मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड में धर्मांतरण का खेल सत्ता के संरक्षण में खुलेआम चल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रोजेक्ट भवन और पुलिस मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूर स्थित चांद गांव में लंबे समय से गैरकानूनी चंगाई सभा का आयोजन किया जा रहा है, जहां चमत्कार के नाम पर अंधविश्वास फैलाया जा रहा है और धर्मांतरण को बढ़ावा दिया जा रहा है.
प्रतुल ने बताया कि हरदाग पंचायत के अंतर्गत चांद ग्राम के अखड़ा में ग्राम सभा ने इन सभाओं के खिलाफ बैठक कर लिखित विरोध दर्ज कराया था. लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने सवाल उठाया कि जब ग्राम सभाएं स्वयं इन आयोजनों का विरोध कर रही हैं तो फिर राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक क्यों बने हुए हैं?
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के दोनों कार्यकालों में चंगाई सभाओं का सिलसिला लगातार जारी है और सरकार तुष्टीकरण की राजनीति के कारण इन पर रोक लगाने से बच रही है.प्रतुल ने आगे कहा कि हाल के दिनों में झारखंड में “महाअभिषेक चर्च” नामक एक नए चर्च की चर्चा हो रही है, जिस पर नशा मुक्ति अभियान की आड़ में धर्मांतरण कराने के आरोप लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाअभिषेक शब्द का प्रयोग लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जबकि ईसाई धर्म में मूर्ति पूजन वर्जित है.
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ समय पहले एक चर्च में माता मरियम की मूर्ति को लाल पाड़ वाली साड़ी पहनाकर स्थानीय आदिवासी समुदाय को गुमराह करने की कोशिश की गई थी.प्रतुल ने मांग की कि पूरे राज्य में गैरकानूनी रूप से आयोजित सभी चंगाई सभाओं पर तुरंत रोक लगाई जाए, जहां चमत्कार का दावा करते हुए लोगों के साथ धार्मिक रूपांतरण की साजिश रची जा रही है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment