Search

झारखंड की बेटियों ने रचा इतिहास, अंडर-19 राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल में स्वर्ण पदक पर किया कब्जा

Ranchi : इंफाल में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता में रांची की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. यह प्रतियोगिता इंफाल के खुमान लम्पक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के फुटबॉल मैदान में आयोजित की गई थी.

 

फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की अंडर-19 बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. यह प्रतियोगिता 23 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक आयोजित की गई थीझारखंड की टीम ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में भाग लिया.

 


आज खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में झारखंड की बालिका टीम ने मेजबान मणिपुर को कड़े संघर्ष में 1-0 से पराजित कर खिताब जीता. मुकाबले का एकमात्र और निर्णायक गोल झारखंड की स्टार खिलाड़ी काजल कुमारी ने दागा, जिससे टीम को स्वर्ण पदक मिला और राज्य का नाम पूरे देश में रोशन हुआ.

 

इस ऐतिहासिक जीत में कोच बिंदु कुमारी एवं मैनेजर जीतू कच्छप का मार्गदर्शन और योगदान अत्यंत सराहनीय रहा, जिनके नेतृत्व में टीम ने अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ खेल का प्रदर्शन किया.

 

इस उपलब्धि पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड की बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों ने इस वर्ष इतिहास रच दिया है. विभाग द्वारा दिए गए 21 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण, सही मार्गदर्शन और उचित मंच का यह सकारात्मक परिणाम है. बालिकाओं ने तीनों वर्गों में राज्य को पदक दिलाया है - अंडर-14 में रजत, जबकि अंडर-17 एवं अंडर-19 वर्ग में स्वर्ण पदक.

 

इस सफलता पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग एवं राज्य खेल कोषांग के सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.झारखंड की यह ऐतिहासिक जीत राज्य में बालिका खेल प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव साबित हो रही है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp