Search

राज्यपाल की छात्रों से अपीलः ज्ञान के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी अपने जीवन का बनाएं अभिन्न अंग

Jamshedpur : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे ज्ञान के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, संवेदनशीलता और सामाजिक दायित्व को भी अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं. 

 

दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों के परिश्रम, अनुशासन और संकल्प का भी प्रतीक है. वे बुधवार को श्रीनाथ विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे. 

 

निजी विश्वविद्यालय यूजीसी के मापदंडों का करें पालन

राज्यपाल ने कहा कि राज्य में स्थापित निजी विश्वविद्यालयों से अपेक्षा की जाती है कि वे यूजीसी द्वारा निर्धारित मापदंडों का पूर्णतः पालन करें. विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएं तथा अकादमिक अनुशासन बनाए रखें.

 

उन्होंने विश्वविद्यालय से सक्रिय एवं प्रभावी प्लेसमेंट व्यवस्था विकसित करने पर भी बल दिया, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को बेहतर रोजगार प्राप्त हो सकें. उन्होंने विश्वविद्यालय से शिक्षा, उद्योग और समाज के बीच सशक्त सेतु के रूप में कार्य करने का आह्वान किया.

 

आत्मनिर्भरता से जुड़ी शिक्षा

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को सामाजिक दायित्वों के निर्वहन, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को सहयोग करने तथा आसपास के क्षेत्रों के विकास में सहभागिता पर बल दिया.

 

उन्होंने 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020' के उद्देश्यों को आत्मसात करते हुए नवाचार, कौशल और आत्मनिर्भरता से जुड़ी शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp