Search

सहजानंद चौक के पास का ग्राउंड बना कचरा डंपयार्ड, बदबू-गंदगी से लोग परेशान

Ranchi :   शहर के व्यस्ततम इलाकों में शामिल सहजानंद चौक के सामने स्थित मैदान इन दिनों कचरे का डंपयार्ड बन गया है. लंबे समय से कचरा फेंके जाने की वजह से यहां गंदगी का अंबार लग गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण मैदान में गंदा पानी  भर गया है, जिसमें कीड़े-मकौड़े और मच्छर पनप रहे हैं. इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.  

गंदे पानी से बीमारियों का खतरा

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मैदान में लंबे समय से कचरा फेंका जा रहा है, जिससे हमेशा बदबू आती रहती है. बदबू के कारण यहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है. बारिश के कारण गंदे पानी के जमाव से मच्छर और कीड़े-मकोड़े पनपने लगे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.  

Uploaded Image

Uploaded Image

 

टूटने लगे हैं फूटपाथ में लगे स्लैब

ग्राउंड के सामने बना फुटपाथ भी जर्जर स्थिति में है. यहां लगे स्लैब भी टूट रहे हैं.  लोगों का कहना है कि यह कभी भी धंस सकता है, जिससे पैदल चलने वालों की जान को खतरा हो सकता है. 

Uploaded Image

Uploaded Image

 

सफाई व मरम्मति करने की अपील

स्थानीय लोगों  का कहना है कि यह जमीन सरकारी है. इसके बावजूद नगर निगम द्वारा कोई नियमित सफाई या मरम्मत नहीं कराई जाती है. लोगों  ने नगर निगम से अपील की है कि जल्द से जल्द ग्राउंड की साफ सफाई कराई जाए और फुटपाथ की मरम्मति की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp