Search

देश में सरकार एनडीए की है लेकिन सिस्टम कांग्रेस का चल रहाः कांग्रेस

Ranchi : प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा है कि देश में सरकार एनडीए की है लेकिन सिस्टम कांग्रेस का चल रहा है. दूध, दही, पेंसिल किताबों, कृषि उपकरण, जीवन रक्षक दवाओं, स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी लगाकर कमाई करने वाली अंधी सरकार की आंखों की रोशनी 8 वर्षों बाद लौटी. अब उन्हें आम आदमी की तकलीफ दिखाई दी.

 

कांग्रेस की भूमिका

सोनाल शांति ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाई है और सरकार की नीतियों के नकारात्मक प्रभावों को देश के समक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने विपक्ष और दिग्गज आर्थिक सलाहकारों के सुझावों को नजरअंदाज कर दिया था, जिसका नतीजा आज सामने है.

 

जीएसटी सुधार के मायने

जीएसटी स्लैब में बदलाव से आम लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन विनिर्माता राज्यों के राजस्व पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. सोनाल शांति ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह विनिर्माता राज्यों के राजस्व क्षति का आंकलन करे और उसकी क्षतिपूर्ति की दिशा में कार्रवाई करे.

 

नई नीति की चुनौतियां

सोनाल शांति ने कहा कि नई नीति से राज्यों का आर्थिक विकास का संतुलन बना रहना चाहिए और विकास के मामले में क्षेत्रीय असंतुलन की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही जनहित के मुद्दों पर मुखर रही है और आगे भी इस तरह के मुद्दों पर सरकार को घेरती रहेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp