Search

स्वास्थ्य विभाग में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन व मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना की समीक्षा

Ranchi : स्वास्थ्य विभाग निदेशालय में आज आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन और मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. 

 

बैठक में सभी जिलों के नोडल अधिकारी, जिला डाटा प्रबंधक और परियोजना समन्वयक उपस्थित रहे. समीक्षा बैठक की अध्यक्षता राज्य अभियान निदेशक विद्यानन्द शर्मा पंकज ने की.

 

बैठक में विभिन्न जिलों में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई. इस दौरान निजी अस्पतालों, फार्मेसी, क्लीनिक और अन्य सभी स्वास्थ्य संस्थानों के लिए हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री के निर्माण की प्रगति पर चर्चा हुई.

 

अभियान निदेशक ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी निजी स्वास्थ्य संस्थानों का एचएफआर बनाया जाना अनिवार्य है. उन्होंने जिलों को एचएफआर निर्माण के लिए स्वास्थ्य संस्थानों को जागरूक करने और शीघ्र पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

 

समीक्षा के दौरान सभी जिलों के निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन सक्षम सॉफ्टवेयर के उपयोग को अनिवार्य करने पर जोर दिया गया. अभियान निदेशक ने एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित कर सॉफ्टवेयर के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देने का निर्देश दिया.

 

बैठक में सभी जिला सदर अस्पतालों में एचएमआईएस के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गई. इस क्रम में ओपीडी, आईपीडी, ई-प्रिस्क्रिप्शन और डिस्चार्ज मॉड्यूल को पूर्ण रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए.

 

जिलों में अस्पताल परिसरों के अंतर्गत बीएसएनएल द्वारा वाई-फाई की व्यवस्था की जा रही है. अभियान निदेशक ने निर्देश दिया कि फरवरी माह तक सभी जिला अस्पतालों में बीएसएनएल की सेवा की गुणवत्ता की समीक्षा संबंधित सिविल सर्जन अपने स्तर पर सुनिश्चित करें.

 

समीक्षा बैठक के दौरान आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत पिछले दो वर्षों में प्राप्त उपलब्धियों की भी जानकारी दी गई. बैठक में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के संयुक्त निदेशक, बीएसएनएल और सीडैक के प्रतिनिधि तथा राज्यस्तरीय अधिकारी एवं प्रतिभागी शामिल हुए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp