Ranchi : ED (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा दर्ज शिकायत वाद (कंप्लेन केस) पर रांची सिविल कोर्ट के CJM (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) द्वारा लिए गए संज्ञान को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.
गुरुवार की सुनवाई के दौरान प्रार्थी हेमंत सोरेन की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने कुछ आवश्यक दस्तावेज दाखिल करने के लिए अदालत से समय की मांग की. इस पर कोर्ट ने आग्रह स्वीकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई की तिथि 15 जनवरी 2026 निर्धारित की है.
हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा, दीपांकर रॉय और अधिवक्ता श्रेय मिश्रा ने बहस की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment