Search

सुंदरनगर  में नीलडूंगरी चौक का हाई मास्ट लाईट वर्षों से खराब, हो रही परेशानी

सुंदरनगर थाना के समीप स्थित नीलडूंगरी चौक पर लगा हाई मास्ट लाईट.

Jadugora : सुंदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलडूंगरी चौक का हाई  मास्ट लाईट वर्षों से खराब पड़ा  हुआ है, जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. कांग्रेस नेता नारायण महाली ने क्षेत्र के विधायक व सांसद से पहल करने की मांग करते हुए  जोरदार आंदोलन की  चेतावनी दी है.

स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाई

नारायण महाली ने जानकारी दी कि जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत सुंदरनगर थाना के समीप स्थित नीलडूंगरी चौक पर लगे हाई मास्ट लाईट लंबे समय से खराब हैं. इससे क्षेत्रवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. रात्रि  के समय  सड़कों पर अंधेरा छा जाता है जिससे  स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाई होती है तथा सड़क दुर्घटना या आपराधिक घटनाओं की आशंकी बनी रहती है. स्थानीय ग्रामीण बृहस्पति कर्मकार का कहना है कि विगत कई महीनों से लाइट खराब होने से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां पर शाम को सब्जियों व ठेलों का बाजार लगता है. लाइट खराब रहने से खरीदारों को सामान खरीदने में काफी दिक्कत होती है.

कांग्रेस नेता नारायण महाली ने दी आंदोलन की चेतावनी

सुंदरनगर मंडल कांग्रेस के महामंत्री नारायण महली ने कहा कि कई बार संबंधित विभाग एवं पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया, किंतु आज तक सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही नीलडूंगरी चौक पर हाई मास्ट लाईट को दुरुस्त नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी जनता के साथ जुड़कर जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp