Search

राज्यपाल से मिले उच्च शिक्षा मंत्री, हायर एजुकेशन में सुधार पर की चर्चा

Ranchi : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सुदिव्य कुमार ने राज भवन में भेंट की. इस दौरान राज्यपाल ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री से राज्य में उच्च शिक्षा की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए इसमें गुणवत्तापूर्ण सुधार की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की. 

 

उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में ऐसा शैक्षणिक वातावरण विकसित हो, जिससे राज्य के बाहर के विद्यार्थी भी यहां आकर शिक्षा ग्रहण करने की जिज्ञासा रखें. राज्यपाल ने उक्त अवसर पर मंत्री को अपने सुपुत्र के विवाह उपरांत आयोजित ‘आशीर्वाद समारोह’ में सम्मिलित होने का आमंत्रण भी दिया.

 

 राज्यपाल से मिला चैंबर का प्रतिनिधिमंडल


राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नवगठित टीम के एक शिष्टमंडल ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, रोजगार, स्टार्ट-अप आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा की. 

 

राज्यपाल ने कहा कि वे सदैव राज्यहित एवं जनकल्याण के कार्यों में सहयोग के लिए उपलब्ध हैं. राज्य के समग्र विकास के लिए सभी के सक्रिय योगदान की अपेक्षा करते हैं. प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान चाईबासा सदर अस्पताल में पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने से संबंधित मामले का भी उल्लेख किया.

 

Uploaded Image

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp