Search

आंदोलनकारियों की बकाया पेंशन भुगतान के लिए गृह विभाग ने की राशि आवंटित

Ranchi : झारखंड आंदोलनकारियों का बकाया पेंशन भुगतान के लिए गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने राशि आवंटित की है. रांची और लातेहार जिले के लिए कुल 51.51 लाख रुपये की राशि आवंटित की गयी है. इसमें रांची जिला के लिए 23.19 लाख और लातेहार जिले के लिए 28.32 लाख रुपया शामिल है.

गृह विभाग ने दोनों जिलों के उपायुक्तों (DC) को निर्देश जारी कर कहा है कि राशि की निकासी व व्यय की जिम्मेदारी जिला उपायुक्त या उनके द्वारा अधिकृत पदाधिकारी की होगी. यह राशि जिला कोषागार से निकाली जाएगी और डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से संबंधित लाभुकों के बैंक खातों में भेजी जाएगी. संबंधित जिलों के डीसी लाभुकों की उचित पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही भुगतान करेंगे. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp